Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी सवार योगा टीचर की मौत

कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी सवार योगा टीचर की मौत
Yoga teacher riding a scooter dies after being chased by dogs

यूपी डेस्कः कानपुर में मंगलवार रात 8ः30 बजे काकादेव क्षेत्र के नवीन नगर में स्कूटी से जा रही 56 वर्षीय महिला योगा टीचर को कुत्तों ने दौड़ा लिया। वह सड़क पर गिर गईं। हेलमेट दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगी। वहां मौजूद हॉस्टल के छात्र तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे पति सुरेश यादव फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा 19 फरवरी को हमारी शादी की 35वीं सालगिरह है। 



हम दोनों को 2 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने जाना था, अब अस्थियां लेकर जाना पड़ेगा। बर्रा-1 जेड-1 ब्लॉक निवासी सुरेश यादव की पत्नी अन्नपूर्णा देवी (56) योग शिक्षिका थीं। वह घर-घर जाकर योगा सिखाती थीं। मंगलवार को वह काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर में योगा सिखाने गई थीं। स्कूटी से घर लौट रही थीं। गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम के पास आवारा कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया और बड़ा हादसा हो गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad