Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आत्महत्या को हतोत्साहित करने के लिये ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन चला रहा जागरूकता अभियान

आत्महत्या को हतोत्साहित करने के लिये ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन चला रहा जागरूकता अभियान

01- आत्महत्या आखिरी विकल्प नहीं, कोशिश जारी रहनी चाहिये- अशोक श्रीवास्तव
02- ‘‘आत्महत्या क्यों’’ विषय पर आयोजित सेमिनार में कारण, निवारण पर चली लम्बी बहंस           04- आत्मघाती कदम न उठायें, अकेले नही हैं आप, समस्यायें साझा करें- अशोक श्रीवास्तव

Suicide is not the last option, efforts should continue- Ashok Srivastava
Long debate on reasons and prevention in the seminar organized on the topic “Why suicide”
Human Safe Life Foundation is running awareness campaign to discourage suicide

बस्ती, 09 जनवरी। समाज में तेजी से बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के लिये सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश गर्ल्स इण्टर कालेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमे इण्टर कालेज के अलावा बीएड की छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव एवं कवि डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अति महत्वांकाक्षा, मोबाइल का गलत इस्तेमाल, डर, सामाजिक व पारिवारिक दबाव, आर्थिक क्षति, आधुनिक परिवेश में बिगड़ते पारिवारिक रिश्ते, लव अफेयर, न्याय की उपेक्षा, लिव इन को आत्महत्या के लिये जिम्मेदार माना। 


उन्होने कहा हमे इस चक्रव्यूह से बाहर आना होगा। माता पिता को अपने पाल्यों का इस बात की स्वतंत्रता देनी चाहिये कि वे अपनी पसंद के अनुसार करियर चुन सकें। बेटा सिंगर बनना चाहता है और अभिभावक उसे जबरिया इंजीनियर बनाना चाहेंगे तो ज्यादा संभावना है कि स्थितियां असहज होंगी। उन्होने कहा जागरूकता से आत्महत्या की घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा आत्महत्या सबसे बड़ी कायरता है। कोई ऐसी समस्या नही है जिसका समाधान नही है। लेकिन समस्याग्रस्त होने पर लोग दूसरों को साझा करने की बजाय अंदर ही अंदर टूटने लगते हैं और एक दिन आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। 


जबकि समस्याओं से घिरने पर पूरा दिमाग काम नही करता ऐसे में समस्यायें दूसरों की साझा की जानी चाहिये। कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा परिस्थितियां चाहे जितनी विषम हों, हिम्मत नही हारना चाहिये। किसी खास क्षेत्र में बार बार नाकाम होने पर दूसरे क्षेत्र में कोशिश करनी चाहिये। उन्होने कहा आज की युवा पीढ़ी के कंधों पर कल पिता, पति की जिम्मेदार होगी। उन्हे भी उन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जिनका आज उनके पिता और पति कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारपूर्वक अभिभावक डांट दें तो बुरा नही मानना चाहिये। 


प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने कहा आत्महत्या के ज्यादातर मामले लव अफेयर से जुड़े होते हैं। गलत रास्तों पर चलने का पता तब चलता है जब माता पिता भाई और समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देते है। डा. अजीत श्रीवासतव ने अपनी रचनाओं से लोगों को प्रेरित किया। बीएड की छात्राओं ने तमाम प्रश्न पूछे जिसका अशोक श्रीवास्तव ने संतोषजनक जवाब देकर सभी को प्रेरित किया। प्रवक्ता विजय कुमार ने भी उन परिस्थितियों को बताया जब लोग शार्टकट अपनाकर अपना जीवन खत्म कर लेते हैं। इस अवसर पर कालेज स्टाफ में निशा मौर्या, प्रीती यादव, नगमा, आराधना, अमृता गौतम, काशी प्रसाद पाण्डेय, सुनील कुमार कुशवाहा आदि ने सहयोग दिया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार जताया और छात्राओं को दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

Do not take suicidal steps, you are not alone, share your problems- Ashok Srivastava

Basti, 09 January. To discourage the rapidly increasing tendency of suicide in the society, an awareness campaign is being run by the social organization Human Safe Life Foundation. In this series, a seminar was organized in Samrat Ashok Prabhavansh Girls Inter College located at Bankati Block Headquarters. Apart from the Inter College, B.Ed. students also participated in it enthusiastically.


Chief guest journalist and social worker Ashok Srivastava, Principal Mrs. Neelam Maurya, Manager Dr. Anil Kumar Maurya, Foundation founder Ranjit Srivastava and poet Dr. Ajit Srivastava ‘Raj’ started the program formally by lighting the lamp. The district head of the foundation, Ashok Srivastava, held excessive ambition, misuse of mobile phones, fear, social and family pressure, financial loss, deteriorating family relations in the modern environment, love affairs, disregard for justice, live-in relationships responsible for suicide. He said that we have to come out of this labyrinth. Parents should give their children the freedom to choose their career as per their choice. If the son wants to become a singer and the parents want to force him to become an engineer, then there is a high possibility that the situation will be uncomfortable. He said that incidents of suicide can be reduced to a great extent through awareness.


Foundation founder Ranjit Srivastava said that suicide is the biggest cowardice. There is no problem that has no solution. But when people face problems, instead of sharing it with others, they start breaking down from within and one day they take suicidal steps. Whereas when surrounded by problems, the whole brain does not work, in such a situation problems should be shared with others. College manager Dr. Anil Kumar Maurya said that no matter how difficult the circumstances are, one should not lose courage. If you fail repeatedly in a particular field, you should try in another field. He said that tomorrow the responsibility of your father and husband will be on the shoulders of today's young generation. They may also have to face the same situations which their father and husband are facing today. In such a situation, if the parents scold you with authority, you should not feel bad.


Principal Mrs. Neelam Maurya said that most of the cases of suicide are related to love affairs. One gets to know about going on the wrong path when parents, brothers and society boycott such people. Dr. Ajit Shrivastava inspired people with his creations. B.Ed. students asked many questions to which Ashok Shrivastava gave satisfactory answers and inspired everyone. Spokesperson Vijay Kumar also told about the situations when people end their life by adopting shortcuts. On this occasion, Nisha Maurya, Preeti Yadav, Nagma, Aradhana, Amrita Gautam, Kashi Prasad Pandey, Sunil Kumar Kushwaha etc. from the college staff cooperated. In the end, the Principal expressed gratitude to everyone and made the students take a pledge to inspire others as well.




Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

..
--

 

......


 

...
.....
.....
...

Bottom Ad