डबल मर्डर केस में वांछित करूणाकर उपाध्याय गिरफ्तार
Wanted Karunakar Upadhyay arrested in double murder case
बस्ती, 05 जनवरी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव में हुये डबल मर्डर केस में नामित 7 अभियुक्तों में पुलिस ने श्निवार को तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में दो महिलाओं की गिरफ्तारी हुई थी। अभी भी 4 अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस व एसओजी टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 25 हजार का इनामिया करूणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन पुत्र स्व0 अवधेश उपाध्याय निवासी ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हाल पता ग्राम जोकहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र तथा एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय एवं उनकी टीम अभियुक्त को फूटहिया से अमहट घाट जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। आपको बता दें सेठा गांव में 03 दिसम्बर को जमीन के नामान्तरण तथा वसीयतनामे को लेकर वादिनी सरिता द्विवेदी की माता तथा बहन की हत्या कर साक्ष्य मिटाने हेतु उनके शवों को आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने मौके से अधजली लाश बरामद की थी। इस मामले में मृतका की बेटी सरिता द्विवेदी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Post a Comment
0 Comments