यूपी पुलिस की करतूत, नाबालिग को रातभर थाने में बिठाकर रखा, धान बेंचकर बाप ने छुड़ाया
UP police's misdeed, kept a minor in police station overnight, father got him released by selling rice
यूपी डेस्कः मिर्जापुर में हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव में एक नाबालिग को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, कई बार पत्थर पर पटका और उसकी प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. इसके बाद उसे खंभे से बांधकर फिर पीटा गया. घटना के दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। घटना के बाद किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसे 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया।
किशोर के पिता का कहना है कि उसने दो बोरा धान बेचकर बेटे को थाने से छुड़ाया। इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह घटना 1 जनवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। पीड़ित किशोर ने बताया कि उसे ग्राम प्रधान के पास ले जाया गया, जहां तीन-चार लोग कुर्सियों पर बैठे थे. उनके सामने ही उसकी पिटाई की गई। उसे पत्थर पर पटककर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी गई। जान बचाने के लिए उसने चोरी का आरोप कबूल कर लिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान पन्नालाल, उनके पुत्र बबलू समेत सात लोगों को हिरासत में लिया।
Post a Comment
0 Comments