Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खेल और योग का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान- डा. वी.के. वर्मा

खेल और योग का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान- डा. वी.के. वर्मा
Sports and yoga have an important role in life- Dr. V.K. Verma

बस्ती, 15 जनवरी। श्रीमती फूलवास सिंह रॉयल साइंस एकेडमी कोइलपुरा ,गोटवा बाजार में चल रहे खो खो, कबड्डी, और योगासन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. VK वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर  पुरस्कृत किया। कहा कि खेल हमें अनुशासन का पाठ पढाता है और योग से जीवन सवरता है।



इस अवसर पर वीरेन्द्र चौधरी, क्रीडा भारती के अध्यक्ष रणधीर सिंह, मंत्री राम सिंह, प्रचार प्रमुख सुनील कनौजिया, सह मंत्री अखिलेश सिंह, अखिलेश शुक्ला आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। मुख्य प्रशिक्षक तथा विद्यालय प्रबंधक राम सिंह ने बताया कि कुल 50 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय नवली से 25 बच्चे तथा कंपोजिट विद्यालय निपनिया से 8 बच्चे तथा नेशनल इंटर कॉलेज हरैया से 7 बच्चे जे.आर.सी इंटर हडही बाजार से 4 बच्चे झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी कलवारी इंटर कॉलेज से 2 बच्चे तथा श्रीमती फुलवा सिंह रॉयल साइंस एकेडमी से 4 बच्चे ने प्रशिक्षण लिया। 


यह सभी बच्चे आने वाले समय में बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय तथा अन्य जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे। कैंप में ही सीनियर नेशनल खो खो खिलाड़ी विपिन वर्मा तथा आलम का स्वागत सम्मान भी किया गया। विपिन वर्मा तथा आलम अभी हाल में ही खो खो इंडिया के तरफ से चंडीगढ़ में आयोजित सीनियर नेशनल गेम्स  खेल कर कर आए हैं। बस्ती मंडल से चयनित होने वाले विपिन वर्मा खो खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिनका चयन उत्तर प्रदेश खो खो फेडरेशन द्वारा किया गया था। डा. वी.के वर्मा द्वारा इन खिलाड़ियों का सम्मान करने के साथ ही एक-एक खेल किट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनील कुमार, आदर्श वर्मा और अमीषा वर्मा, खेल शिक्षक उत्तम वर्मा, अखिलेश सिंह, रामतौल शर्मा, डॉ.योगेश सिंह, कृष्ण देव के साथ ही द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडी उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad