हवाई अड्डा रेस्टोरेंट पर भव्य कवि सम्मेलन 11 फरवरी को
बस्ती, 10 फरवरी। बस्ती गोरखपुर हाईपुर पर स्थित हवाई अड्डा रेस्टोरेंट अपनी स्थापना के एक साल पूरे कर रहा है। अयोध्या से गोरखपुर के बीच हाईवे पर यह रेस्टारेन्ट अपने आप में एक अलग पहचान रखता है। गैर जनपदों ही नही गैर प्रान्तों के भी यात्री रेस्टोरेन्ट पर आकर हाईटेक सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। सोमवार को रेस्टोरेन्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये संस्थापक अनूप खरे ने कहा हवाईअड्डा रेस्टोरेंट अपनी सफलता का झण्डा गाड़ चुका है।
दूर देश के लोग रेस्टोरेन्ट की सुविधायें पाकर संतुष्ट हैं। एक साल पूरे होने पर 11 फरवरी को एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नामचीन कवियों की मौजूदगी रहेगी। इसमे श्रोता कवि स्वयं श्रीवास्तव, विकास बौखल सिंह, प्रियांशु गजेंद्र, शिवकुमार व्यास, कृपा संगम आदि कवि श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक अनूप खरे ने अतिथियों से अनुरोध किया कि समय से पहुंचकर आयोजन को खास बनाने में सहयोग दें। कार्यक्रम के संयोजक नितेश शर्मा ने बताया कि यह बस्ती के लिए सौभाग्य का विषय है की बस्ती में नामचीन कवि पधार रहे हैं। कार्यक्रम की सहयोगी संस्था सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, धर्मनाथ श्रीवास्तव, दुर्गेश देव श्रीवास्तव इत्यादि लोग सहयोग कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments