Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह

जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) जनपद महराजगंज के सिसवा बाजार स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ओ०ए० जोसफ, प्रबंधक बिन्सी जोसेफ, प्रधानानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडेय, सेक्रेटरी धनंजय मिश्र, सिनसी पीटर, एबी सर व कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। 



इस बाबत चेयरमैन जोसेफ ने कहा कि आज खुशी और दुख दोनों का दिन है। जहां एक ओर स्कूल को छोड़ने का दुख है तो वहीं दूसरी ओर संसार में नया कदम बढ़ाने की खुशी भी है। जीवन में बेहतर और प्रभावशाली पदों को प्राप्त करने के लिए अपनों से दूर रहकर कैरियर बनाना ही जीवन का उद्देश्य है। हम बचपन से जिस संस्थान के साथ जुड़े हैं और बड़े हुए हैं, जब उनके साथ का आखिरी दिन आता है तो सभी की आंखें नम होना जायज है, पर विदाई समारोह का दिन हम जीवन में कभी नहीं भूल पाते हैं। 


फणीन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। गमगीन माहौल को खुशनुमा करने के लिए जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह आयोजन खुशी और उदासी की भावनाओं का एक सम्मेलन होता है जिसे आत्मसात करना जरूरी है। सभी विद्यार्थियों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ प्रेरणादायक संकल्प लिया।


अवसर पर विद्यालय के कॉर्डिनेटर ए बी सर व वर्षा जायसवाल, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, अवनीश मिश्रा, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे, अमृता पाठक, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार ,रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, संतोष तिवारी, रवीना खातून, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, श्रूति, स्नेहा, बिंसी चाको, पी टी आई दीपू सर सतीश सर व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO

Bottom Ad