अधिवक्ता हत्याकांड में आदित्य यादव गिरफ्तार
बस्ती, 10 फरवरी। चर्चित अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव हत्याकाण्ड के वांछित अभियुक्त को हरैया थाने की पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आदित्य कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम किशुनपुर थाना हरैया को मुखबिर की सूचना पर रात करीब 2.30 बजे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ हरैया थाने पर हत्या का अभियोग दर्ज है। प्रथम सूचना रिपोर्ट मे नामजद और प्रकाश मे आये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पूर्व मे ही न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका है। घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डे व स्कार्पियो वाहन की बरामदगी की जा चुकी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार जनपद, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शशिकान्त आदि का योगदान रहा।
अधिवक्ता हत्याकांड में आदित्य यादव गिरफ्तार
February 10, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments