बस्ती में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सामान बरामद, कई घटनाओं का हुआ खुलासा
बस्ती, 10 फरवरी। दुबौलिया थाने की पुलिस, एसओजी टीम बस्ती व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय तीन शातिर चोरों को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, चोरी की चार अदद मोटर साइकिल व चोरी के बर्तन सिलेन्डर व सोलर पैनल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनसे सम्बन्धित चोरी के मामले दुबौलिया थाने में दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपनारायण यादव उर्फ दीपू यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष, रामकृपाल यादव उर्फ लराहे पुत्र मनीराम यादव निवासी रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष, रियाज अली पुत्र बुनियाद अली निवासी मदनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष शामिल हैं।
बरामदगी का विवरण
मोटर साइकिल यूपी 45 वाई 2960 साइन, यूपी 51 आर 9973, 51 एडी 8794, यूपी 51 क्यू 8805, एक अदद कुकर हाकिंस कम्पनी का 08 लीटर, बीस अदद गोल खाने दार स्टील की थाली, तीन अदद भगौना एल्युमियम, एक अदद गैस सिलेन्डर इण्डेन, एक अदद स्टील बाल्टी, एक अदद लोहे की कढ़ाई, सोलह अदद छोटे बड़े स्टील गिलास, बारह अदद स्टील का चम्मच, एक अदद स्टील कल्छुल, एक अदद स्टील का पल्टा, एक अदद स्टील का झविया, एक अदद लोहे का तबा, एक अदद स्टील का गिलास स्टैण्ड, एक अदद चिमटा, एक अदद घरेलू चाकू, पांच अदद सोलर पैनल बरामद किया गया
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त दीपनारायण यादव के खिलाफ बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में 19 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त रामकृपाल यादव उर्फ लराहे के खिलाफ कप्तानगंज में एक मुकदमा तथा रियाज अली के खिलाफ इसी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह थाना दुबौलिया, एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय, उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह थाना दुबौलिया तथा उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद थाना दुबौलिया का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments