देवरिया में 12 साल की बच्ची संग दरिंदगी
देवरिया, 22 फरवरी। देवरिया जनपद के थाना तरकुलवा क्षेत्र में शुक्रवार को एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो सहित अन्य उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि यह घटना तब हुई, जब नाबालिग अपनी मां के कहने पर किसी काम से पड़ोसी के घर पर गई थी। वहां पर मौका पाकर अधेड़ व्यक्ति ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। बाद में पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर मां जब पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, नाबालिग की मां ने शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 12 वर्ष की बेटी पड़ोसी के घर किसी काम से गई थी, लेकिन वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना मिलने पर घटना स्थल का उन्होंने खुद निरीक्षण किया है और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया, ताकि इस संबंध में सभी आवश्यक सबूत इकट्ठा किए जा सकें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments