हमीरपुर में पत्रकार को जिंदा दफनाने की कोशिश
यूपी डेस्कः हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र में पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार भरतवंशी को भ्रष्टाचार की खबर पब्लिश करने पर दबंगों ने बर्बरता की हद कर दी। भरतवंशी का कहना है कि ग्राम प्रधान कपिल वर्मा और उनके साथियों ने उसे बंधक बना लिया और गौशाला में ले जाकर बेरहमी से पीटा। घटना उमरी गांव की है, जहां प्रधान द्वारा किए गए कथित घोटाले की जांच के लिए एक टीम आने वाली थी।
सुमेरपुर के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार भरतवंशी को भी जांच के लिए बुलाया गया था। जैसे ही वह पंचायत भवन पहुंचे, प्रधान कपिल वर्मा और उनके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया, गौशाला में ले गये नग्न कर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की कोशिश की। इतना ही नही प्रधान और उनके गुर्गों ने उन्हें गौशाला में जिंदा दफनाने का भी प्रयास किया। पीड़ित ने किसी तरह बिवांर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। यह हमला प्रधान द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार के दस्तावेज जिलाधिकारी को सौंपने के बाद प्रतिशोध में किया गया। गंभीर चोटों के कारण रविन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तहरीर ले ली है और जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments