40 दिन में तीन बेटियों की मौत 41वें दिन मां ने भी चल बसी
जिला संवाददाता, बिजनौर (फैसल खान) नगीना के रहने वाले कपड़ा व्यापारी शादाब को 21 दिसंबर से अब तक 41 दिनों में कुदरत ने ऐसा दर्द दिया है जो वे शायद कभी भूल नही पायेंगे। दरअसल, शादाब की पत्नी शमा परवीन की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई जबकि पिछले 40 दिन के अंदर उनकी तीन बेटियां दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।
उधर, मृतका की मां ने बेटी के ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मोहल्ला सरायमीर निवासी शादाब की बाजार बारादरी में रेडीमेड की दुकान है। उसकी पत्नी शमा परवीन (35) महिलाओं का समूह बनाकर बैंकों से ऋण दिलाने के लिए समूह लीडर के तौर पर काम करती थी। शुक्रवार की सुबह सात बजे शमा परवीन के पेट, गले और सिर में दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया, मगर मौत में हत्या का कोई पहलू नजर नहीं आया। उधर, मृतका की मां नूरजहां ने दामाद शादाब, शाह आलम व शानू के खिलाफ पुत्री को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments