बस्तीः तेज रफ्तार कार लोडेड ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी, 4 की मौत
बस्ती, 15 फरवरी। पैकोलिया थाना के गौर-बभनान मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे टेंट का सामान लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में कार में बैठे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या उम्र 27 साल, पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा उम्र 24 साल, बाबा बागेश्वर नगर, बभनान निवासी मोनू (22) और सोमनाथ (24) पुत्रगण रामजी के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे निकल आये। घटना की सूचना मिलते ही पैकोलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अन्य पुलिस अधिकारियों और फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।















Post a Comment
0 Comments