बस्ती में बहुचर्चित मां बेटी हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामिया बलवीर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
बस्ती, 02 फरवरी। बस्ती पुलिस का एक और गुडवर्क सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर गुण्डों माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कप्तानगंज क्षेत्र के सेठा गांव में 03 दिसम्बर को माँ गोदावरी व बेटी सौम्या उपाध्याय के दोहरे हत्याकांड में वांछित 50,000 के इनामिया अभियुक्त बलवीर उर्फ मुन्नर पुत्र कमलेश उपाध्याय कप्तानगंज, दुबौलिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना पर हुई मुुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी के मुताबिक सूचना मिली कि अभियुक्त गढ़ा गौतम हाईवे के पास मौजूद है। उसे गिरफ्तार करने हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर घेराबंदी किया गया। वहां खुद को घिरता हुआ देख अभियुक्त ने भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर हमला करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही व पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तसार कर लिया गया। उसके कब्जे से 1 अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 2 एक अदद ज़िंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस बरामद करते हुए अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पर गोदावरी देवी व उनकी बेटी सौम्या की हत्या कर लाश जलाने का आरोप है। इस मामले में अन्य अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं।
Post a Comment
0 Comments