Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अगले 3 सालों में हर जिले में खुलेंगे कैंसर केयर सेन्टर

अगले 3 सालों में हर जिले में खुलेंगे कैंसर केयर सेन्टर
नेशनल डेस्कः केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां बजट पेश किया। इस साल के बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर पूरा फोकस है। इसी के साथ उन्होंने स्वास्थ्य पर भी बड़ी धोषणाएं की हैं। उन्होंने कैंसर देखभाल की सुलभता बढ़ाने के लिए अगले 3 सालों में सभी जिलों में कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने के बारे में कहा है। 




उन्होंने सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की घोषणा की। इससे कैंसर रोगियों को काफी लाभ मिलने वाला है। वित्त मंत्री ने आईआईटी मेडिकल की सीटें बढ़ाने का भी ऐलान किया है। यह घोषणा भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए की गई है। कैंसर केयर सेंटर खोलने से कैंसर के रोगियों को लाभ पहुंचेगा। जांच भी आसान होगी। वित्त मंत्री ने 2025-26 के बजट में आईआईटी मेडिकल में सीटें बढ़ाई जाने की भी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा सरकार मेडिकल में सीटें बढ़ाने के लिए भी जरूर कदम उठाएगी। उन्होने मेडिकल टूरिज्म के बारे में भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। वीजा नियम भी आसान किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad