एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के टेक्नीशियन अंबेश श्रीवास्तव को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
यूपी डेस्कः गोंडा में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के टेक्नीशियन अंबेश श्रीवास्तव को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई यशमय इंटरनेशनल स्कूल के सामने की गई, जहां वह चिड़ियापुर निवासी सिद्धनाथ शुक्ला से विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग के अन्य टेक्नीशियनों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को रिश्वत लेने की छूट नहीं है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के टेक्नीशियन अंबेश श्रीवास्तव को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
February 06, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments