सिद्धार्थनगर में रिश्वतखोर सब इंसपेक्टर पर गिरी गाज
सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। यूपी मे रिश्वतखोरी बेलगाम हो गई है। हालांकि विजिलेंस टीम पूरी सक्रियता से धरपकड़ कर रही है लेकिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की रिश्वतखोरी की आदत नही छूट रही है। ताजा मामला सिद्धार्थ नगर के उसका थाने का है।
यहां उसका थाने पर तैनात पुलिस उप-निरीक्षक गोरखनाथ का रिश्वत लेते हुये वीडियो वायरल हुआ है। वह एक व्यक्ति से किसी जांच के दौरान कथित तौर पर पैसे लेते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उप-निरीक्षक गोरखनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ डुमरियागंज को सौंपी गई है। वीडियो उसका बाजार थाना क्षेत्र के सुगही गांव का बताया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments