विजिलेंस टीम ने असिस्टेन्ट कमिश्नर को रिश्वत लेते हुये पकड़ा
यूपी डेस्कः मुरादाबाद में औषधि विभाग के असिस्टेन्ट कमिश्नर (मनु शंकर) को बरेली विजिलेंस टीम ने 15 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। उन्होने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए दो किस्तों में 35 हजार रुपए की मांग की थी। पहली किस्त लेते ही विजिलेंस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। विजिलेंस टीम को उनकी जेब से 1,30,000 रुपए नकद भी मिले हैं।
जबकि ऑफिस के ड्रार में दो लिफाफे मिले, जिनमें एक-एक लाख रुपए थे। टीम ने इन रुपयों को जब्त कर लिया। मुरादाबाद मंडल के असिस्टेन्ट कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम ने बताया, मनु शंकर ने संभल के बहजोई रोड निवासी सनी कश्यप से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। उन्होंने दो किस्तों में रकम मांगी। पहली किस्त में 15 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपए देने थे।
शिकायतकर्ता सनी कश्यप ने मामले की सूचना विजिलेंस एसपी बरेली को दी। जिसके बाद विजिलेंस ने सहायक आयुक्त को ट्रैप करने का प्लान बनाया। गुरुवार को बरेली की विजिलेंस टीम मुरादाबाद पहुंची। यहां शिकायतकर्ता से मिली। इसके बाद शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर रुपए दे दिए और उसे सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर के पास भेजा। सहायक आयुक्त ने जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के 15 हजार रुपए लिए, वैसे ही विजिलेंस टीम ने सहायक आयुक्त को अरेस्ट कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Post a Comment
0 Comments