मतदान के दिन दरोगा ने दी थी मिट्टी में मिलाने की धमकी, लापता है सपा नेता प्रदीप यादव
अयोध्या, उ.प्र.। मिल्कीपुर सीट पर हुये मतदान के दिन से सपा नेता प्रदीप यादव लापता हैं। परिजन और पार्टी के लोग तरह तरह की आशंकायें जता रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। सपा नेता पचन पाण्डेय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चेतावनी दी है कि अगर 24 घण्टे में प्रदीप यादव को सकुशल उनके घर नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं अयोध्या पुलिस ने एक्स पर इसका जवाब देते हुये लिखा कि प्रदीप यादव नाम का कोई व्यक्ति इनायत नगर पुलिस की हिरासत में नहीं है।
आपको बता दें मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और क्षेत्र के सम्मानित प्रदीप यादव की इनायतनगर थाना प्रभारी से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे थाना प्रभारी प्रदीप को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। पुलिस का कहना है की वायरल आडियो के सत्यता की जांच एक राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आडियो में हुई बातचीत में इंस्पेक्टर प्रदीप यादव की ऐसी की तैसी करने की बात कह रहे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव, जिनकी गोद में प्रदीप यादव बैठे हैं, भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे। इंस्पेक्टर प्रदीप यादव को मिट्टी में मिलाने की भी धमकी दे रहे हैं और खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। सपा ने इंस्पेक्टर इनायत नगर अयोध्या, देवेंद्र पांडे ने पार्टी के नेता प्रदीप यादव के साथ अत्यंत ही अभद्र आचरण के आरोपों के संबंध में यूपी के डीजीपी को मामले को तत्काल संज्ञान लेने को भी कहा है।
Post a Comment
0 Comments