Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पैमाइश के रिश्वत लेते हुये लेखपाल और उसका असिस्टेन्ट गिरफ्तार

पैमाइश के रिश्वत लेते हुये लेखपाल और उसका असिस्टेन्ट गिरफ्तार
यूपी डेस्कः मेरठ की मवाना तहसील मे एण्टी करप्शन टीम ने ग्रामीण से जमीन की नपाई के बदले 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल मुकम्मिल व उसके असिस्टेंट गौरव को अरेस्ट कर लिया हैं। उसके द्वारा पैमाइश के लिए 50 हज़ार की रिश्वत मांगी गई थी। एडवांस 10 हज़ार देते ही आरोपी पकड़ लिए गए। बुधवार को एंटी करप्शन की सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में इस्पेक्टर कैलाश, दारोगा केपी सिंह, राहुल समेत 20 लोगों की टीम ने सुबह से तहसील में जाल बिछा लिया। 



दोपहर के समय लगभग पौने दो बजे पीड़ित किसान मनोज ने टीम के हस्ताक्षर युक्त 500-500 के 20 नोट यानी दस हजार रुपये चकबंदी दफ्तर जाकर लेखपाल मुकम्मिल को दिए, लेकिन उसने चतुराई दिखाते हुए उक्त रकम सहयोगी गौरव उर्फ गोल्डी पुत्र अमरवीर निवासी बढ़ला, थाना परीक्षितगढ़ को दिला दी। टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। गौरव टॉयलेट में रकम गिनने गया तो इसी बीच टीम ने घेरीबंदी कर लेखपाल व सहयोगी को रकम के साथ दबोच लिया। थाने लाकर घंटों पूछताछ की और दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad