Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अवैध खनन पर मौन हैं अफसर

अवैध खनन पर मौन हैं अफसर
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी)
जिले में घाघरा नदी के तट पर लिफ्टर मशीन द्वारा नियम विरुद्ध टेंगरिहा बाबू गांव के सिवान में बालू निकाला जा रहा है। जबकि बालू खुदाई करवाने के लिए जितना भूभाग नियत था उस भू-भाग की खुदाई पहले ही हो चुकी है। इस मामले में खनन निरीक्षक प्रशान्त यादव से जानकारी लेने हेतु अनेक बार जब जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना रवैये का परिचय देते हुए न तो काल रिसीव किया और न ही काल बैक कर संवाद स्थापित किया। 


दूसरी ओर उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक को तो मामले में दो बार जानकारी देने के बावजूद कार्यवाही सिफर हैं। जो इस बात का सूचक है कि यह नियम विरुद्ध बालू खनन में जिम्मेदारों की संलिप्तता है। भाकियू लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय का आरोप है कि पूर्व सरकारों की तरह आज भी भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भ्रष्टाचार निचले स्तर पर हो तो उसे दृढ़ इच्छाशक्ति से समाप्त किया जा सकता है लेकिन आजकल का भ्रष्टाचार ऊपर से है। जिसे समाप्त करने में प्रदेश सरकार की अब तक की सभी कोशिशें विफल साबित हो रही है। आरोपों के मामले में खनन विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव ने पूंछने पर कहा की मामले में कार्यवाही की जायेगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad