Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ में अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने खोला कॉर्पाेरेट कार्यालय

लखनऊ में अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने खोला कॉर्पाेरेट कार्यालयल
खनऊ, उ.प्र.।
राजधानी लखनऊ में बेहतर कार्य पद्धति के साथ अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए कॉर्पोरेट कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर कंपनी के कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रमोद मिश्रा ने कहा कि अग्रेय सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अग्रणी कम्पनी है और अपने नए अत्याधुनिक कॉर्पोरेट कार्यालय लखनऊ में भव्य उ‌द्घाटन दिनांक 11 फरवरी 2025 को करते हुए उत्साहित है। 



इस महत्वपूर्ण अवसर पर अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स ने एक आंतरिक उत्सव का आयोजन किया है। जिसमें अग्रेय टीम के साथ प्रदेश के कई सरकारी और गैर सरकारी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और अपनी शुभकामनाएं दी। यह कार्य वर्षों की व्यापक योजना और तैयारी के बाद सम्भव हो सका। अब कम्पनी पूरी तरह से अपने नये कार्यालय से कार्यों का संचालन करेगी जो उसकी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विगत 12 वर्षों से अग्रेय टीम अपने 150 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी कस्टमर्स को नवीनतम और किफायती तकनीकि समाधान तथा पेशेवर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। 


कम्पनी अपने कस्टमर्स की आवश्यकताओं को भली-भांति समझते हुए उन्हें अत्याधुनिक विश्वसनीय प्ज् समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अग्रेय के प्रबन्ध निदेशक और सीईओ श्री प्रमोद मिश्र ने कहा, “हम अपने नये कॉर्पोरेट कार्यालय से काम शुरू करके बेहद उत्साहित है। यह स्थानांतरण हमारे विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाय है और हमारे कर्मचारियों के लिए एक अधिक सहयोगात्मक और उन्नत कार्य वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, यह हमारे कस्टमर्स और बिजनेस एसोसिएट्स को दी जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 


भविष्य में नवीनतम सेवाओं का विस्तार और अन्य शहरों में भी सेवाएं देने के बारे में बताया, जिससे नए रोजगार का सृजन सम्भव होगा, तथा सुगम और सुनिश्चित तकनीकि आम आदमी तक कम कीमत पर पहुंचाने का वादा किया।“इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अपरिमेय स्वामी (इस्कॉन मन्दिर लखनऊ) जी के द्वारा कार्यालय का उद्‌घाटन किया गया। इस मौके पर मृदुला मिश्र (डायरेक्टर), आशीष मिश्र (डायरेक्टर), डा. उमा सिंह (हेड ऑफ ऑपरेशन), अमिनेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स की पूरी टीम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अग्रेय आने वाले दिनों में नवीनतम तकनीकि को अपनाने और अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।  इस अवसर पर कम्पनी ने अपने कस्टमर्स और सभी सहयोगियों के निरन्तर समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad