सिपाही ने शादी का लालच देकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज
लखनऊ, UP। राजधानी के ठाकुर गंज में रहने वाली युवती ने बिहार पुलिस में तैनात सिपाही पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप करने करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में फेसबुक से बिहार के मधेपुर निवासी रॉकी राज से दोस्ती हुई। पटना में तैनात रॉकी ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया।
इसके बाद जनवरी 2023 में रॉकी घर आया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बना लिया। फिर वायरल करने की धमकी देकर लगातार सम्बन्ध बनाने लगा। 10 दिसंबर 2024 को ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत दर्ज कराने पर रॉकी के दोस्त आदित्य और आकांक्षा ने अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि रॉकी, आदित्य और आकांक्षा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने बताया कि 15 मार्च 2023 को युवती के मामा का निधन हो गया था। इस दौरान आरोपी घर आया और 29 मार्च को अलीगंज मंदिर ले जाकर शादी कर ली। उसके बाद संपर्क तोड़ दिया। आरोपी फोन कर तलाक लेने की धमकी देने लगा और वीडियो वायरल करा दिए।
Post a Comment
0 Comments