Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का बजट, युवाओं को मिलेगा ब्याजमुक्त लोन

सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का बजट, युवाओं को मिलेगा ब्याजमुक्त लोन
यूपी डेस्कः
सुरेश खन्ना ने आज लगातार छठवीं बार बजट पेश किया। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश में यह योजना पहले से लागू है। 


विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। 


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए दिए। गंगा एक्सप्रेसदृवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा। 50 करोड़ रुपए का बजट तय किया। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 


वित्तमंत्री ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपकी समस्या सॉल्व होगी। छुट्‌टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ दिए गए हैं। योगी 2.0 सरकार यह चौथा और यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट से पहले वित्तमंत्री ने शेर पढ़ा, फिर रामचरितमानस की चौपाई। कहा, इस धरा से हर अंधेरे को मिटाकर सूर्य का पर्याय बनना चाहता हूं, आदमी के शौर्य के इतिहास का श्रेष्ठतम अध्याय बनना चाहता हूं। वित्त मंत्री ने गुरुवार सुबह घर में पूजा की। इसके बाद वह सीएम आवास पहुंचे। यहां बजट को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। फिर बजट लेकर वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचे।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad