Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
बस्ती, 05 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के संयोजन में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउन्ड में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीवाल बालक वर्ग, कबड्डी बालिका वर्ग, 400 मीटर बालक वर्ग, बालिका वर्ग मीटर दौड़, धीमी गति साईकिल बालिका वर्ग, वैडमिन्टन बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग आदि प्रतियोगिताओं में ब्लाकों से चयनित खिलाड़ियांं ने हिस्सा लिया।



समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। नेहरू युवा केन्द्र माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल कूद में ब्लाकों से चयनित कुल 150 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। बताया कि वालीवाल बालक वर्ग में बस्ती सदर प्रथम, गौर प्रथम, कबड्डी बालिका वर्ग में बस्ती सदर प्रथम, कप्तानगंज की टीम दूसरे स्थान पर रही। 


400 मीटर बालक वर्ग में अवधेश प्रथम, प्रशान्त गिरी द्विती, मोहित तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, सरिता द्वितीय और निधि यादव तृतीय स्थान पर रही। धीमी गति साईकिल बालिका वर्ग, में अनन्या प्रथम, रेखा गिरी द्वितीय, सपना तृतीय स्थान पर रही। वैडमिन्टन बालिका वर्ग में सावित्री प्रथम, सपना द्वितीय, सोनाली तृतीय स्थान पर और बालक वर्ग कुश्ती में शिवम पाण्डेय प्रथम, विकास द्वितीय और प्रशान्त ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश मिश्र, परवेज आलम, मो. आरिफ, मनोरमा चौधरी, दीपेन्द्र यादव, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad