कलियुग में पिता के पास भी सुरक्षित नही हैं बेटियां
यूपी डेस्कः महोबा जिले में 44 वर्षीय एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किया। घटना तब हुई जब आरोपी की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी और उसकी बेटी अकेली थी। घटना के बाद पीड़िता बाप के चंगुल से भागकर अपने मामा के पास पहुंची और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। मामा के ज़रिये सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महोबा नगर क्षेत्र के सर्किल अधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी भी दी थी, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपने मामा को सब कुछ बताया। बताया जा रहा है कि, इस तरह का एक और गंभीर मामला 3 फरवरी को देवरिया जिले में सामने आया था, जहां 13 वर्षीय एक लड़की ने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
इसी महीने बलिया जिले में भी एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की उम्र केवल 11 वर्ष थी और वह अपनी नाना-नानी के पास रह रही थी। जब उसकी मां बांग्लादेश में रिश्तेदारों से मिलने गई थी, तब पिता ने कई बार अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया। साल 2024 में बिहार के किशन गंज और गाजियाबाद के लोनी इलाके से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। किशन गंज में पिता ने 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया था। जबकि गाजियाबाद के लोनी इलाके में भी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया था।
Post a Comment
0 Comments