डीएम ने किया सरकारी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
बस्ती 10 मई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पीएचसी बहादुरपुर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं आदर्श नगर पंचायत, नगर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगर बाजार के निरीक्षण मे उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, टेली कंसल्टेशन, डयूटी का समय, दवाओं की उपलब्धता आदि को चेक किया।
नगर पंचायत परिसर में वाहन, वॉटर टैंक रखा हुआ था। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत में कैटल कैचर उपलब्ध नहीं है, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। यह भी बताया गया कि एम०आर०एफ० सेन्टर एवं नवनिर्मित कार्यालय भवन पर विद्युत कनेक्शन न होने के कारण हस्तान्तरण नहीं हो पाया। इस संबंध मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वॉटर टैक को नगर पंचायत के मार्केट में रखवाया जाय एवं अधिशासी अभियन्ता से पत्राचार, सम्पर्क करके विद्युत कनेक्शन करवाकर एम०आर०एफ० सेन्टर एवं नवनिर्मित कार्यालय भवन का हस्तान्तरण करवा लें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments