पुलिस कस्टडी में मौत, डीसीपी ने थानेदार समेत 4 को किया सस्पेन्ड
यूपी डेस्कः आगरा में डौकी थाने की कबीस चौकी में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हो गई। धोखाधड़ी के मुकदमे की जांच करने के लिए पुलिस ने गुरुवार सुबह 3 लोगों को चौकी पर बुलाया था। तीनों आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। इसी दौरान गढ़ी हीसिया के केदार सिंह (55) की तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी देवेंद्र को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अतुल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से देवेंद्र की मौत हुई है। गांव वालों ने चौकी का घेराव कर लिया, हंगामा करने लगे। घर वाले चौकी के बाहर बैठकर रोने-चिल्लाने लगे। दो-तीन घंटे तक जाम लगा रहा। डीसीपी ईस्ट के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी निरीक्षक तरूण धीमान, कबीस चौकी प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी और दो अन्य उप निरीक्षकों शिवमंगल और रामसेवक को निलंबित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments