Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्तीः भोयर गांव में निकले अजगर, दो पकड़े गये, एक गायब

बस्तीः भोयर गांव में निकले अजगर, दो पकड़े गये, एक गायब
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)
थाना क्षेत्र में भोयर गांव के सिवान में पुलिया के नीचे रविवार को दिखा अजगर कौतूहल का कारण बन गया। गांव के दुखरन के 10 वर्षीय बेटे किशुन की नजर अजगर पर पड़ी। वह शौच के लिए गया था। उसने इसकी जानकारी राहगीरों को दी। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने भी देखा। 



इसके बाद दो अजगर गांव से बेनीपुरी जाने वाले मार्ग पर बकरी चराने जा रही महिलाओं को दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 112 पर दी। धीरे धीरे इसकी जानकारी दूर तक फैल गई। अजगर देखने के लिए गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने अजगर को देखा और स्थानीय सांप निकालने वाले को बुलाया। उसने दोनों जगह से दो अजगर को पकड़कर बोरे में रखा। जबकि एक बांस की खूंटी में घुस गया। पकड़े गये दो अजगर बोरे में रखकर वन विभाग के हवाले किये गये। अजगर को दखने वालों की भीड़ काफी देर तक जमी रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad