बाराबंकी में किसान की बीवी पर एक्सईएन की बुरी नजर, बिल कम करने के लिये अकेले में बुलाया
यूपी डेस्कः बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक किसान का कहना है कि एक्सईएन ने बिजली का बिल कम करने के एवज में उसकी बीवी को अकेले में बुलाया। कहा कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। यह आरोप बिजली विभाग के एक्सईएन पर है। हैदरगढ़ में अमरजीत रावत रहते हैं जो एक किसान हैं। उन्हे 94,864 रुपए बिजली का बिल भेजा गया।
अमरजीत ने कहा मेरे घर में केवल 2 एलईडी लाइट और 1 टेबल फैन लगा है। 2 साल का इतना बिल कैसे हो सकता है? एक्सईएन प्रदीप कुमार ने गलत नीयत से ज्यादा बिल भेजा और फिर पत्नी को भेजने की डिमांड की। मामले की जांच हैदरगढ़ के सीओ आलोक पाठक कर रहे हैं। अमतजीत का कहना है कि 1 साल से मेरे घर की बिजली कटी हुई है। पिछले साल 2024 में एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बिजली कटवाई थी। उसके बाद से आज तक नहीं जुड़ी। 1 साल से मेरी किसी ने मदद नहीं की। जब मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, तब जाकर सीओ ने संज्ञान लिया।
2024 में एक दिन एक्सईएन प्रदीप कुमार और उनकी टीम गांव में मीटर चेक करने आई थी। वो लोग मेरे घर भी आए। मीटर चेक भी किया, फिर थोड़ी देर अंदर रुके। इसके बाद घर से बाहर आ गए। मुझे थोड़ी दूर अकेले में ले जाकर कहने लगे कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। यह बोलकर वो चले गए। अगले दिन कुछ लोग आए। मीटर उखाड़ कर साथ ले गए। इसके बाद मैं एक्सईएन के ऑफिस गया। मैंने उनको बताया कि हमारा मीटर हट गया है। उनको शिकायती पत्र भी दिया। उसके बाद वो अपने ऑफिस से बाहर निकल कर आए। मुझसे कहने लगे, तुम अकेले मत आया करो, अपनी बीवी को भी साथ लाया करो।
इसके बाद मैं वहां से लौट आया। इज्जत की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे इस बात को 1 साल बीत गया। इसके बाद 31 जनवरी को मैंने उनसे फिर से बिजली जोड़ने को कहा। इस पर उन्होंने बीवी के साथ 40 हजार रुपए लाने के लिए भी बोला। एक्सईएन प्रदीप कुमार का कहना है, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसके खिलाफ मैंने केस दर्ज करवा दिया है। हैदरगढ़ के सीओ से मिलकर मैंने उनको सारी बात बता दी है। 13 मार्च, 2024 को इनके घर का कनेक्शन काटा गया था। अमरजीत रावत को मैं पहचानता तक नहीं। इनका कहना है, ये मुझसे इसी 31 जनवरी को मिले भी थे, जो गलत है। पैसा जमा न करना पड़े, इसलिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments