स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- राजमणि पाण्डेय
बस्ती, 09 फरवरी। रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला सम्मेलन और शैक्षिक विचार गोष्ठी जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
सरकार और समाज दोनों का दायित्व है कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो। यदि शिक्षक स्वयं अपनी समस्याओं से ग्रस्त रहेगा तो वह भावी भविष्य का निर्माण कैसे कर सकता है। शैक्षिक विचार गोष्ठी को बाबूराम वर्मा, अर्जुन यादव, आर.एन. सिंह, लाल बहादुर, तफज्जुल हुसेन, राम रक्षा वर्मा, रमेश चन्द्र गौतम और डा. महेन्द्र सोनी से सम्बोधित करते हुये पुरानी पेंशन नीति की बहाली और वित्त विहीन शिक्षकों की पूर्व के सपा सरकार की भांति सुनिश्चित मानदेय दिये जाने का मुद्दा उठाया। अध्यक्षता करते हुये डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में शिक्षकों का सामूहिक बीमा, परिवार नियोजन भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता बंद कर दिया गया। इससे शिक्षकों में स्वाभाविक आक्रोश है।
कहा कि सरकार शिक्षक समस्यायओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है, स्थिति ये है कि चयन बोर्ड अधिनियम में प्राप्त सेवा सुरक्षा को भी समाप्त कर दिया। कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों के लिये एकजुट न हुये तो एक-एक कर उनके अधिकार छीन लिये जायेंगे। विचार गोष्ठी में शिक्षकों ने पार्टी के पीडीए संकल्पों पर प्रकाश डाला। शैक्षिक विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से आज्ञाराम चौधरी, आर.एन. सिंह, गंगाराम वर्मा, सुनील मौर्य, पवन कुमार चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, दिनेश यादव, हरीराम, राजेश यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, रमेश चन्द्र गौतम, रजनीश वर्मा, शिवसरन चौधरी, सन्तोष प्रजापति, रमेश वर्मा, दरवेश यादव, विद्धेश यादव, हरीश कुमार, अमरनाथ चौधरी, सन्तोष प्रजापति, रंगीलाल वर्मा, राजेश आर्य, सुरजीत यादव के साथ ही समाजवादी शिक्षक सभा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments