विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को जानकारी दी है कि गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाये जा रहे हैं। बुधवार एवं गुरुवार की भोर को आबकारी, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर 20 से अरुण गुप्ता पुत्र दयानंद गुप्ता एवं राम कश्यप पुत्र नरसिंह कश्यप को रॉयल स्टैग विदेशी शराब ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया। यह विदेशी शराब दिल्ली राज्य में बिक्री हेतु हरियाणा राज्य से लाई गई थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सेक्टर 20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आबकारी अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने यह भी जानकारी दी है कि गढ़ी चौखनडी गोल चक्कर के पास स्थित देशी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही है जिस पर शीघ्र औचक छापा मारकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
February 13, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments