पुलिस ने कब्र से निकाली महिला की लाश, खुलेगा मौत के पीछे का रहस्य
बस्ती, 06 फरवरी। रुधौली थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजन पुलिस के राडार पर हैं। 31 जनवरी को सुखिया ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय लक्ष्मी देवी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर जल्दबाजी में दफना दिया था। आज जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पता चला है मृतका लक्ष्मी देवी मोहम्मद इस्लाम के साथ रह रही थी। मोहम्मद इस्लाम पहले ही नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में जेल जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिये पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि लक्ष्मी देवी की स्वाभाविक मौत हुई है या किसी साजिश का नतीजा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जांच में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि का पता चलता है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments