अज्ञात कारणों से रूई की दुकान में लगी आग
संवाददाता, डुमरियागंज (गौतम राजवंशी) शाम को करीब 6ः15 पर ब्लॉक के पास (नर्सरी के सामने) रविंद्र गुप्ता के रूई की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें अगल-बगल की दुकानों तक पहुंच गईं। घटना के समय दुकानदार दुकान में मौजूद नहीं था। आज लपटों को देखकर पड़ोसी दौड़े लेकिन तब तक आग बिकराल रूप ले चुकी थी। फायर ब्रिगेड भी करीब 45 मिनट लेट आया। फिलहाल आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। मौके पर उप जिला अधिकारी डुमरियागंज, तहसीलदार तथा थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
अज्ञात कारणों से रूई की दुकान में लगी आग
February 06, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments