Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद निधि से लगा हाईमास्ट खराब, अंधेरे में डूब जाता है चौराहा

सांसद निधि से लगा हाईमास्ट खराब, अंधेरे में डूब जाता है चौराहात
हसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र)
सिद्धार्थनगर विकासखंड में खुनियाव के भिटिया और पचमोहनी में सांसद निधि से 1,70,000 की लागत से वर्ष 2010-11 में लगा हाईमास्ट वर्तमान में शो पीस बन गया है जिसके कारण चौराहे की पथ प्रकाश व्यवस्था ध्वस्थ है। शाम होते ही पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। उक्त हाईमास्ट जब लगा तो पूरा चौराहा रोशनी से चमक उठा था, मगर पिछले 12 वर्षों से हाई मास्ट खराब है। कार्यदायी संस्था का कुछ पता नहीं। 


विद्युत विभाग का कहना है कि उनसे इसका कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि इसके लिए कोई धन विभाग को नहीं मिलता है। चौराहा वासियो में मुकेश ,नन्दलाल, हरिश्चन्द पाठक, विकास पाण्डेय आदि का कहना है की शाम होते ही चारों तरफ अंधेरा फैल जाता है। दुकानदारों को जहां समय से पहले दुकान बंद कर देनी होती हैं वही आवागमन करने वालों को भी कठिनाइयां होती हैं। नागरिकों ने जिम्मेदार अधिकारियों समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से हाईमास्ट ठीक कराने की मांग की है। अभियंता खुनियाव विद्युत राहुल भारती का कहना है कि बिजली विभाग के पास इसका कोई बजट नहीं होता है यदि जनप्रतिनिधि कोई बजट उपलब्ध कराते हैं तो इसकी मरम्मत कराई जाएगी

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad