Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बांस बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

बांस बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र)
सिद्धार्थ नगर जिले में विकासखंड खुनियाव के दुफेड़िया गांव में बास-बली के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति बड़ी घटना का कारण बन सकती है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले तीन महीने से विभाग आश्वासन दे रहा है। ग्रामीणों को इंतजार है कि बिजली के पोल लगेंगे और व्यवस्थित ढंग से विद्युत आपूर्ति होगी। गांव के प्रदीप मिश्रा का कहना है की विद्युत तार मेरे घर के ऊपर से गुजर रहा है। तार जगह जगह कटे होने के कारण कई बार इससे चिंगारी निकलती है, हमेशा खतरा बना है, कभी भी घटना हो सकती है। अवर अभियंता खुनियांव राहुल भारती ने लारवाहीपूर्वक जवाब देते हुये कहा मामला संज्ञान में नहीं है।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad