चार श्रद्धालुओं की मौत, काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को आये थे
यूपी डेस्कः काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने वाराणसी आए चार श्रद्धालुओं के मौत की खबर है। इनकी पहचान छपरा निवासी संजय कुमार (43), पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी मुन्ना अग्रवाल (54) और दिल्ली निवासी शक्ति माथुर (63) के रूप में हुई। ये महाकुंभ से वापस काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुंचे थे। तीन श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। अचेत होकर गिरने के बाद इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगड़ने से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये चारों मौतें 48 घंटे में हुई हैं।
सभी के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव लेकर चले गए। मृतकों में एक सिलीगुड़ी के व्यापारी भी थे, जिनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया। श्रद्धालुओं के अचेत होकर गिरने की सूचना पाकर मंदिर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी को मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, कैंट रेलवे स्टेशन पर बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी विजैन सेन की हालत खराब हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए बीएचयू हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
काशी में गंगा घाट से लेकर काशी की गलियां श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई हैं। काशी के प्रमुख 20 गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे हैं। प्राचीन दशाश्वमेध और शीतला घाट पर गंगा आरती का आयोजन करने वाली समिति ने आरती स्थगित करने का निर्णय लिया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। शहर में यूपी 65 के अलावा किसी भी अन्य गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments