अफसरों ने नही ली सुध, दो महीने से खराब है सरकारी अस्पताल की लिफ्ट
गौतम बुद्धनगर (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतम बुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 39 मे स्थित दो सौ चालीस बेड के जिला संयुक्त अस्पताल में पिछले कई दिनों से दो लिफ्ट खराब है। इससे मरीजों और तीमारदारो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। एक दिन पहले यहां पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए थे और चर्चा थी कि वह इस अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं लेकिन उन्होंने निरीक्षण नहीं किया। इससे अस्पताल प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली।
दूसरे तरफ़ स्वास्थ्य विभाग में ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कौन तैनात होगा इसको लेकर दो सी एम् ओ के मध्य नूरा कुश्ती चल रही है। बहरहाल लिफ्ट के इस मामले में जब अपने कार्यालय में उदास बैठे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पता चला कि डॉ सिंह अठाईस फरवरी तक ही यहां पर सी एम ओ के पद को सुशोभित करेंगे और उसके बाद कहीं अन्यत्र अपनी सेवा देंगे। उल्लेखनीय है कि इस आठ मंजिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग तीन हजार मरीजों का पंजीकरण होता है और मरीजों का ईलाज ग्राउंड फ्लोर से लेकर उपर के कई फ्लोर पर होता है।
लेकिन यहां पर कोई न कोई विवाद आये दिन होता रहता है। कभी कोई महिला कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाती है तो कभी कोई मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों पर धन उगाही किए जाने की शिकायत करती है। यहां पर प्रधानमंत्री जन औषधि का काउंटर की स्थापना मरीजों की सुविधा की दृष्टि से की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरो की लापरवाही से पिछले कई महीनों से यह लगातार बन्द चल रहा है। जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल से मिलने का प्रयास किया गया तो पता चला कि वह वाराणसी गई हुई है। इसलिए उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित उच्च अधिकारियों द्वारा कब तक उपरोक्त समस्याओं का संज्ञान लिया जाता है।
Post a Comment
0 Comments