सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की आजाद समाज पार्टी की सदस्यता
बस्ती, 22 फरवरी। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से पण्डित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में मुस्लिम संवाद एवं सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश संयुक्त सचिव बृजेश यादव एवं जिलाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के पुरूषों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश महासचिव डा. मो. आकिब ने कहा मुस्लिम समुदाय हाशिये पर है, मौजूदा सरकार तरह तरह से उनके अधिकारों पर ग्रहण लगा रही है। समुदाय का नेतृत्व करने वाले सामाजिक व राजनीति रूप से समृद्ध लोगों को कमजोर किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण के निर्देश पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मुस्लिम समुदाय के लोगों की फिक्रमंद है और पार्टी चाहती है कि मुस्लिम समुदाय पार्टी के साथ आये। उनके हितों के लिये हर स्तर का संघर्ष छेड़ा जायेगा।
कार्यक्रम को मंडल प्रभारी अरबाबुल हक, अनीश निगम, नासिर अली, खरुशीद आलम ने कहा मुस्लिम समुदाय को राजनीति में फिर से अपना मुकाम बनाना होगा वरना अधिकारों और अस्तित्व को बंचा पाना मुश्किल होगा। राजेन्द्र प्रसाद, रामप्रसाद, मेराज अहमद, महेन्द्र कुमार, सूरज मलहोत्रा, अमित डीसी, रितेश कुमार, अवनीश, रमेश, अनिल कनौजिया, जमील अहमद, बृजेश सिंह, मुलायम, विशाल गौतम, अब्दुल नईम, मौलाना अहमद, निशा बौद्ध, शमशाद अहमद, संदीप एडवोकेट, गोविन्द, राकेश, धर्मप्रिय, अरविन्द आर्या, अजय प्रताप, श्यामयुन्दर, जहीर अली, अब्दुल्लाह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Post a Comment
0 Comments