डेड बॉडी से जेवर तक चुरा लेते हैं पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी
यूपी डेस्कः वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा कुशवाहा की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। स्नेहा के परिजन यह मानने को तैयार नही हैं उनकी बेटी सुसाइड कर सकती है। स्नेहा को न्याय दिलाने के लिये देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। घटना वाराणसी में हुई थी इसलिये आदित्यनाथ सरकार प्रदर्शनकारियों के निशाने पर है।
आज इस मामले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कर्मचारियों ने स्नेहा के असली ज्वेलरी चुराकर डेडबाडी के साथ नकली रख दिए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पोस्टमार्टम हॉउस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया। कर्मचारियों ने इसे भूल बताते हुए पुलिस को ज्वेलरी वापस कर दिया है। स्नेहा बिहार के सासाराम की रहने वाली थी। वह वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन के हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। 1 फरवरी को उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला था।
पिता सुनील कुमार 2 फरवरी को किसी काम से वाराणसी आए थे। उन्होंने भेलूपुर थाने में पुलिस से मुलाकात की। बताया कि उनकी बेटी ने सोने की ज्वेलरी पहन रखी थी। जो उन्हें अभी तक वापस नहीं मिली है। उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया। उन्हें न्याय चाहिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें चेन, टॉप्स और नाक की नथुनी सौंपी। पिता का कहना है कि जब इसकी जांच कराई तो सभी नकली पाए गए।
सब इंस्पेक्टर प्रशांत शिवहरे ने तुरंत इस मामले में भेलूपुर थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम हॉउस के तीन कर्मचारियों शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार को बुलाकर पूछताछ की। कर्मचारियों ने कहा कि भूलवश ज्वेलरी उनके पास छूट गई थी। इसे रख लीजिए। इस मामले में भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया- सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर पोस्ट मार्टम हाउस के तीन कर्मचारियों शम्स परवेज,सुरेश लाल और राजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments