प्रेस कान्फ्रेंस का भी बजट डकार गये जिम्मेदार अफसर
राज्य संवाददाता, दिल्ली, एनसीआर (ओपी श्रीवास्तव) नोयडा सेक्टर 33 में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सरस आजीविका मेला 2025 का 21 फरवरी से आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर संयुक्त सचिव स्वाती शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता बुलाई। इसमें पत्रकारों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई थी। पता चला कि कुल 100 पत्रकारों के भोजन का बजट प्राप्त हुआ था। प्रति थाली 960 रूपया खर्च किया जाना था।
जानबूझकर वार्ता में कम पत्रकारों को बुलाया गया था। करीब 40 पत्रकार पहुंचे। बाकी 60 पत्रकारों के हिस्से का निवाला जिम्मेदार खुद डकार गये। सूत्रों ने बताया कि जिला सूचना अधिकारी करीब आधे घंटे तक इन्तजार करते रहे लेकिन उन्हें भोजन नहीं मिला। फलस्वरूप वह नाराज़ होकर और व्यवस्था को कोसते हुए चले गए। जबकि विभागीय अधिकारियों ने मज़े ले कर राजस्थानी भोजन और अन्य व्यंजनों का स्वाद चखा। चर्चा है कि पत्रकारों के लिए उपहार दिए जाने की भी व्यवस्था थी लेकिन कई पत्रकार इससे वंचित रह गए और उन लोगों ने आयोजकों पर कई तरह के आरोप लगाए। इतना ही नहीं पहले से तैयार विज्ञप्ति पत्रकारों को दी गई जिसमे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम उपस्थित का सम्बोधन दिखाया गया जबकि वे मौके पर नहीं थे। सम्बंधित अधिकारियों ने बेशर्मी पूर्वक विज्ञप्ति जारी कर दी। इस संबंध में एक जिम्मेदार अधिकारी से कहा गया कि एक आईं ए एस अफसर के सम्बन्ध में इस तरीके से विज्ञप्ति जारी करना उचित नहीं है तो वह हंसने लगा।
Post a Comment
0 Comments