बस्ती में महाशिवरात्रि को हो रहा है देश के नामी गिरामी पुरूष व महिला पहलवानों का जमावड़ा, कुश्ती में दिखायेंगे दम
बस्ती, 24 फरवरी। एस पी ऑटोव्हील्स व टाटा मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर तिलकपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ शिव मन्दिर के विशाल मेला परिसर मे 26 फरवरी को विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक तैयारी को अंतिम रूप दे चुके हैं। प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम को ब्रीफ करते हुये प्रेस वार्ता में डॉ रोहन दूबे ने बताया कि 26 फरवरी को होने वाला विराट दंगल बेहद खास है।
इसमे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के जाने-माने पहलवान अपना दम दिखायेंगे। आयोजन 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे भी मौजूद रहेंगे। इस कुश्ती दंगल की अध्यक्षता संजय दास जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या करेंगे। महा योद्धा दंगल में पहलवान सौरभ कुमार एशिया चैंपियन, भारत केसरी शनिराज सिंह, राष्ट्रीय पहलवान ज्ञान आदि का आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती लड़ने वाले पुरुष व महिला पहलवान कार्यक्रम को खास बनायेंगे। चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर वी के वर्मा, पंकज त्रिपाठी, भोलानाथ चौधरी ने कहा आयोजन को सफल करने के लिये टीम भावना से कार्य किया जा रहा है। निश्चित रूप से महादंगल बस्ती को नई पहचान देगा और इससे स्थानीय पहलवान भी प्रेरित होंगे।
Post a Comment
0 Comments