Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परीक्षा देने जा रही थी छात्रायें, केन्द्र से 250 मी. पहले हुआ भीषण हादसा

परीक्षा देने जा रही थी छात्रायें, केन्द्र से 250 मी. पहले हुआ भीषण हादसा
महाराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सुबह साढ़े सात बजे टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। मृतक छात्राओं की पहचान चांदनी (17), प्रति (17) और गायत्री (17) के रूप में हुई है। वहीं, नंदिनी (17), चांदनी (16), प्रियंका (17), रिमझिम (18), मनीषा (16), सोनी (18) और ड्राइवर रियाज गंभीर रूप से घायल हैं।


चार छात्राओं की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। छात्राएं सुबह 7 बजे 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बोलेरो की स्पीड 100 से अधिक थी।

ऐसे में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। छात्रायें महेश राम अशोक कुमार इंटर कॉलेज में 10वीं की विज्ञान की परीक्षा देने जा रहीं थी। सेंटर घर से 15 किलोमीटर दूर है। सभी छात्राएं पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की रहने वाली हैं। परीक्षा केन्द्र से 250 मीटर पहले ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम अनुनय झा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने जा रही छात्राओं का एक्सीडेंट हुआ है। तीन छात्राओं की मौत हो गई है। बाकी घायलों को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल भेजा गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad