Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इटवा में कंबाइन की चपेट में आने से 2 की मौत, एक गंभीर घायल

इटवा में कंबाइन की चपेट में आने से 2 की मौत, एक गंभीर घायल
सिद्धार्थ नगर (मनोज पाण्डेय)
तहसील क्षेत्र इटवा में कल देर शाम अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मुडिला मिश्र गांव निवासी वर्षीय अकबर अली के पुत्र नजीर की कंबाइन की चपेट में आने से मौत हुई है। वही दूसरी ओर ग्राम सिकौथा निवासी 18 वर्षीय अमन गौतम की कंबाइन बैक करते समय उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। 



वह गेहूं कंबाइन से कटाई देखने गई 6 वर्षीय बहन प्रियांशी को बुलाने गया था। घटना में प्रियांशी गंभीर रूप से घायल है। मृत्युंजय पाठक थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर ने कहा कि सिकौथा गांव की घटना में लोगों ने स्वतः सुला समझौता कर लिया मुडिला मिश्र में में जो घटना हुई थी उस मामले में परिवार को समझा बूझकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है। है

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad