Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकार की उपलब्धियां गिनाने घर घर जा रहे हैं डा. सतीश द्विवेदी

सरकार की उपलब्धियां गिनाने घर घर जा रहे हैं डा. सतीश द्विवेदी
सिद्धार्थ नगरः (अवधेश मिश्र)
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे होने पर पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर टु डोर पहुच रहे हैं। वे आम जनमानस के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुये योजनायें और उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड खुनियांव के पचमोहनी चौराहे पर गौरा बाजार में रविवार को उन्होने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया और एक बुकलेट दिया तथा लोगों से इस पढ़ने की भी अपील भी। मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, शिवा गौतम, विकास जायसवाल, कृष्णामिश्र, बलिराज यादव, अमरमणि दूबे, राम किशौर वरूण प्रहलाद पाण्डेय राजेश पाण्डेय महेन्द्र गुप्ता, मनीष दूबे, कृष्णपाल सिह, रामबरन यादव, रवि पाठक अन्नू सिह, सत्ययम मोदनवाल, तिलक, राजकिसौर पाठक, बालमुकुंद पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad