गाजीपुर में मासूम सहित एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर
यूपी डेस्कः गाजीपुर जिले के दिलदार नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक वर्षीय मासूम सहित एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा, उनकी पत्नी सरोज देवी (28) और उनके एक वर्षीय बेटे अंकुश कुशवाहा की पूर्वाह्न करीब 10 बजे कर्मा गांव तिराहे पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
दिलदार नगर थाने के प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब परिवार सरहुला गांव में सरोज देवी के माता-पिता के घर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments