Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नकली ब्राण्ड की पानी की बोतलें बेंचकर मालामाल हो रहे थे कारोबारी, छापेमारी से हुआ खुलासा

नकली ब्राण्ड की पानी की बोतलें बेंचकर मालामाल हो रहे थे कारोबारी, छापेमारी से हुआ खुलासा
बस्ती, 21 मार्च।
पानी में मिलावट का भांडा फोड़ते हुये खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली पानी बनाने वाली फैक्टी पर बड़ी कार्रवाई की है। पता चला है कि ‘वेदिक’ और ‘वेदिक प्लस’ के नाम से पैक कर पानी की बोतलें बाजार में बेची जा रही थीं। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली पानी की बोतलें बरामद की गई हैं। खाद्य विभाग की टीम ने लगभग 9 लाख रुपये की पानी की बोतलें जब्त कर लिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के रहने वाले अदनान खान ने बस्ती के खाद्य सुरक्षा विभाग को एक लिखित शिकायत की कि वो असली “वेदिक“ ब्रांड के रजिस्टर्ड मालिक हैं, लेकिन उनके इस ब्रांड का बस्ती के कुछ लोगों ने प्रयोग कर नकली बनाकर बाजार में बेच रहा है। शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बस्ती के पूर्व बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक गुप्ता के बेटे के गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में नकली पानी की बोतलें बरामद हुईंं। 


छापेमारी के दौरान आधे लीटर की 2577 पेटी और एक लीटर की 1128 पेटी नकली पानी बोतल के साथ बरामद हुई। जांच में यह भी सामने आया कि मुबारक अली और सतीश सिंह नामक दो व्यक्तियों ने अपने  गोदाम में “वेदिक“ ब्रांड के नाम से पानी की बोतलों को डंप कराया था. ये गोदाम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्टेट बैंक के बगल का बताया जा रहा है। फिलहाल छापेमारी के दौरान जब्त पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अनिल सिंह ने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad