Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बॉयलर ब्लास्ट होने से 3 मजदूरों की मौत

बॉयलर ब्लास्ट होने से 3 मजदूरों की मौत
यूपी डेस्कः गाजियाबाद में रबड़ फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट होने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर क्षेत्र के देहात इलाके की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे 4 मजदूर बॉयलर के पास काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। मजदूर उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे। 


तीन मजदूरों के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि आग नहीं लगी थी। प्रेशर से बॉयलर का एक वाल निकल गया, जिसके चलते विस्फोट हो गया। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों मजदूरों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है। फैक्ट्री मालिक का नाम अवनीश हैं। वह मोदीनगर में रहते हैं। 100 मीटर दूरी पर ही इंटर कॉलेज है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर नारेबाजी कर दी। 


मरने वाले तीनों मजदूरों के परिजन और अन्य लोग मौके पर डीएम और कमिश्नर की बुलाने की मांग कर रहे हैं। जहां प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है। इस फैक्ट्री में पाइपों पर रबड़ चढ़ाई जाती है। पुलिस की जांच में आया है कि बॉयलर को जोड़ने वाले हिस्से के बाद गैस का प्रेशर रहता है, यहां के नट व रबड़ ढीली थी। जिससे प्रेशर के चलते वह फट गया। गुस्साए लोगों का कहना है कि जब तक आर्थिक सहायता नहीं मिलती शवों का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर तहसीलदार व एसीपी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad