भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
बस्ती, 10 मार्च। जिले में नगर थाना क्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुये एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर है जबकि 3 घायल बताये जा रहे हैं। हादसा एक कंटेनर और हेक्सा कार की भिड़न्त से हुआ है। घटना सोमवार की सुबह करीब 7 बजे की है। बस्ती पुलिस मौके पर है और रस्क्यू जारी है।
राजस्थान का कंटेनर बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कंटेनर ने अचानक लेन बदला और सामने से आ रही गुजरात नंबर की हेक्सा कार से उसकी टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर और चौकी इंचार्ज फुटहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने यातायात को सुचारु कर दिया है। कार का ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।
UPDATE
घायल
1.छागूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, 2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार, 3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।
मृतक
1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल, 2. शकील पता अज्ञात, 3. बिस्वजीत पता अज्ञात, 4. बहारन पता अज्ञात, 5. ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।
Post a Comment
0 Comments