अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा, चोरी की माटरसाइकिलें बरामद, एक गिरफ्तार
बस्ती, 09 मार्च। कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुये चोरी की मोटरसाइकिलों व मोबाइलों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा पुत्र सिद्धू निवासी कुडी माफी थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के पास से प्लेटिना लाल-काले रंग की गाड़ी संख्या यूपी 58 एम 5531, पैशन प्लस हीरो होण्डा गाड़ी संख्या यूपी 40 ई 2152, टी0वी0एस0 अपाचे नीले रंग की गाड़ी संख्या केए 25 ईयू 8623, सूपर स्पलेन्डर की कटी हुई बॉडी चेचिस नम्बर खुरचा हुआ, हीरो होण्डा स्पलेन्डर गाड़ी संख्या यूपी 56 डी 4778, एक नम्बर प्लेट यूपी 51 एस 6016, हेड लाईट व अन्य पार्टस तथा एक मोबाईल विवो कम्पनी की बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करके एक जगह इकट्ठा किया जाता था। उनके पार्ट को स्वयं अलग-अलग कर के कबाड़ के दुकानो पर व नेपाल ले जाकर बेचा जाता था जिससे अभियुक्त पर कोई चोरी का शक न कर सके। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 संतोष कुमार की टीम का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments